पंजाबः नामाकंन भरने को लेकर DC ने जारी किए आदेश, देखें वीडियो 

पंजाबः नामाकंन भरने को लेकर DC ने जारी किए आदेश, देखें वीडियो 

लुधियानाः पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने राज्य में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। अधिक जानकारी देते हुए सिबिन सी ने कहा कि चुनाव के लिए गजट अधिसूचना 7 मई (आज) 2024 को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2024 (मंगलवार) है और नामांकन की जांच 15 मई (बुधवार) को होगी। वहीं चुनावों के लिए नामाकंन भरने वाले उम्मीदवारों को लेकर डीसी ने आदेश जारी किए है। जारी आदेशो के मुताबिक नामाकंन के दौरान 5 लोगों को पेपर भरने के लिए दफ्तर में आने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि नामाकंन भरने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का रखा गया है।

इस दौरान डीसी ने कहा कि नामाकंन भरने को लेकर दफ्तर के बाहर गाइडलाइंस लगा दी गई है। जिसमें 100 मीटर के घेरे के अंदर 3 से अधिक गाड़ियों को आने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 मई को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है, लेकिन नामाकंन भरने के लिए 10 मई को कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि 11 और 12 मई को छुट्टी रहेंगी। डीसी ने कहा कि 14 हलकों में एसएसटी की 9 टीमें तीन शिफ्टों में 8-8 घंटे काम करेंगी। डीसी ने कहा कि अब तक नेताओं का खर्चा राजनीतिक पार्टी में खर्च हुआ था। जिसमें कैपेंने के दौरान करीब 1 करोड़ रुपए का खर्च हो चुका है। वहीं अब प्रत्याशी द्वारा नामजदी करने के बाद उन नेताओं के खर्चा की बुकिंग शुरू हो जाएंगी। डीसी ने बताया कि सेंस्टिव 3 हलको में भारी मात्रा में फोर्स लगाई जा रही है। 

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, देश में आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो गई थी। जारी शेड्यूल के अनुसार, गजट नोटिफिकेशन 7 मई मंगलवार, यानी कि आज से जारी होने के साथ ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख 14 मई है। 15 मई, बुधवार को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। रीजैक्शन के बाद बचे हुए उम्मीदवार 17 मई शुक्रवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार 17 मई, 2024 (शुक्रवार) तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब में 1 जून 2024 (शनिवार) को मतदान होंगे और पंजाब समेत देश भर में पड़े वोटों की गिनती 4 जून 2024 (मंगलवार) को होगी। चुनाव सम्पन्न कराने की अंतिम तिथि 6 जून 2024 (वीरवार) है। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।

उल्लेखनीय है कि रिक्त फॉर्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी-सह-उपायुक्त के पास उपलब्ध हैं। टाइप किए गए नामांकन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे, बशर्ते वे मुख्य चुनाव कार्यालय की वेबसाइट (https://www.ceopunjab.gov.in) पर बताए अनुसार निर्धारित प्रारूप में हों। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जयंती (10 मई, 2024) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश नहीं है। अतः नामांकन पत्र 10 मई 2024 को रिटर्निंग ऑफिसर के पास भरा जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि 11 मई 2024 को दूसरा शनिवार और 12 मई 2024 को रविवार होने के कारण परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश रहेगा। इसलिए इन दो दिनों में नामांकन पत्र नहीं भरे जा सकेंगे।