पंजाबः आप को झटका, पूर्व डिप्टी मेयर भाजपा में हुए शामिल, देखें वीडियो

पंजाबः आप को झटका, पूर्व डिप्टी मेयर भाजपा में हुए शामिल, देखें वीडियो

अमृतसरः लोकसभा चुनावों को लेकर नेताओं के जोड़तोड़ का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज भाजपा ने आप पार्टी को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, आप पार्टी के पूर्व डिप्टी में अविनाश जौली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह भाजपा में शामिल हो गए है। बताया जा रहा है कि जौली के साथ-साथ कुछ कांग्रेस नेता भी भाजपा में शामिल हुए है। अविनाश जौली को भाजपा के सह-प्रभारी नरिंदर रैना ने पार्टी में शामिल करवाया है। बता दें कि अविनाश पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में बार पार्षद रह चुके है, ऐसे में आप पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

भाजपा में शामिल होते ही अविनाश जौली ने कहा कि वह शुरू से ही बीजेपी से जुड़े हुए थे लेकिन कुछ कारणों से वह पार्टी से अलग हो गए लेकिन आज वह घर लौटकर बहुत खुश हैं और अब वह अमृतसर में बीजेपी की जीत के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।वहीं दूसरी ओर पंजाब बीजेपी के सह-प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र रैना का कहना है कि अविनाश जौली जैसे नेता के शामिल होने से बीजेपी अमृतसर में मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा कि देश और देश की जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।