पंजाबः BSF ने 10 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित जिंदा कारतूस किए बरामद

पंजाबः BSF ने 10 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित जिंदा कारतूस किए बरामद
पंजाबः BSF ने 10 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित जिंदा कारतूस किए बरामद

अमृतसर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को लेकर आए दिन चर्चा में रहता है। वहीं बीएसएफ ने इस बार भी पाक की नापाक हरकतों को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। बीएसएफ अमृतसर सैक्टर की टीम ने बीओपी बेरोपाल से 2 किलो 60 ग्राम हेरोइन और 9mm पिस्टल के 50 जिंदा कारतूस बरामद किए है। जानकारी के अनुसार देर रात पाकिस्तान से आए ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उक्त सामान बरामद किया है। पकड़ी गई हेरोईन की अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।  

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कंटीली तार के उस पार से कुछ फेंकने की आवाज सुनी। जवानों ने तत्काल सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान खेतों में एक पीले रंग का पैकेट दिखाई दिया। इस पैकेट में 4 पैकेट छिपाए गए थे। इनमें नशीले पदार्थ कारतूस व बारूद मिला। मादक पदार्थ का वजन तकरीबन 2 किलो 60 ग्राम है।