पंजाबः पेट्रोल-डीजल की फिर बढ़ी कीमतें 

पंजाबः पेट्रोल-डीजल की फिर बढ़ी कीमतें 

लुधियानाः देश में जनवरी के आखिर दिन एक बार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। वहीं आज की कीमतों में लखनऊ से लेकर लुधियाना तक ईंधन के दाम में बढ़ोत्तरी देखने के लिए मिली है। हालांकि महानगरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि भारत में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के धाम में बदलाव किया जाता है।  सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के नोएडा में पेट्रोल आज महंगा हुआ और 42 पैसे चढ़कर 97.00 रुपये लीटर बिक रहा है।

यहां डीजल भी 39 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर हो गया है। यूपी के ही मिर्जापुर जिले में आज पेट्रोल 82 पैसे महंगा हुआ और 97.45 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 81 पैसे चढ़कर 90.63 रुपये लीटर हो गया है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में आज पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 96.89 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 3 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये के भाव बिक रहा है। वहीं, कच्‍चे तेल की बात करें तो आज ग्‍लोबल मार्केट में तेजी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.42 डॉलर बढ़कर 82.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज बढ़कर 77.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव है।