पंजाबः शहर का बड़ा उद्योगपति हुआ लापता, कार से पत्र बरामद

पंजाबः शहर का बड़ा उद्योगपति हुआ लापता, कार से पत्र बरामद

खन्ना: शहर में आज एक बड़े उद्योगपति राजीव जिंदल के लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजीव जिंदल निवासी सनसिटी अमलोह रोड खन्ना सुबह इनोवा कार को स्थानीय एचडीएफसी बैंक के सामने खड़ी करने के बाद अपना मोबाइल छोड़कर व एक नोट लिखकर अचानक से गायब हो गया। काफी देर तक जब उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों और कालोनी वालों को उनकी कार एचडीएफसी बैंक के पास खड़ी मिली। 

कार की चैकिंग के दौरान उन्हें नोट मिला है। जिसमें राजीव जिंदल के द्वारा शहर के कुछ अन्य उद्योगपतियों के नाम लिखते हुए लिखा गया है कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो ये लोग जिम्मेदार होंगे। इस दौरान परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद डीएसपी करनैल सिंह, एसएचओ कुलजिंदर सिंह, एसएचओ हेमंत मल्होत्रा समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जिन्होंने गाड़ी से लैटर बरामद कर परिवार के कुछ सदस्यों को पत्र पढ़ाया।

इस मामले को लेकर एक तरफ परिवार वाले अपने सदस्य को लेकर काफी चिंतित हैं, वहीं दूसरी तरफ हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए पुलिस भी इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरत रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि पुलिस प्रथम चरण में परिवार वालों के बयानों पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। बाद में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी वहीं पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी उद्योगपति की तलाश कर रही है।