पंजाबः सिविल अस्पताल में 20 रुपए को लेकर कर दी युवक की पिटाई, देखे वीडियो

लुधियानाः जिले के सिविल अस्पताल की पार्किंग को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। सिविल अस्तपताल में पार्किंग फीस को लेकर हुए विवाद की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें एक मां के साथ आए मरीज युवक की जमकर कुछ लोग धुनाई करते है। वीडियो में महिला बता रही है कि धुनाई करने वाले कोई और नहीं बल्कि पार्किंग ठेकेदार के साथ काम करने वाले लोग हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने केवल 20 रुपए को लेकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवक का नाम मनप्रीत सिंह है।

वह अपनी माता जिंदर कौर निवासी शिमलापुरी गली नंबर 23 के साथ अस्पताल में डायलिसिस करवाने के लिए आता रहता है। जब वह अस्पताल में आया तो पार्किंग ठेकेदार का कोई करिंदा मौजूद नहीं था, जिसके बाद वह अपनी बाइक आगे लेकर चला गया। महिला का कहना है कि डायलिसिस करवा कर जब मरीज वापस आने लगा तो उसे पार्किंग ठेकेदार के करिंदों ने रोक लिया और उससे पर्ची मांगने लगे। मनप्रीत ने उन लोगों से कहा कि जब वह बाइक लेकर आया था तो कोई करिंदा मौजूद नहीं था इस वजह से उसके पास पर्ची नहीं है।

करिंदों ने उससे पर्ची न होने के कारण जो फीस बनती थी वह ली। मनप्रीत की माता के मुताबिक, उन लोगों ने उसे 150 रुपए अलग से देने की बात कही जो की बाइक पर पर्ची न लगवाने का जुर्माना कहा गया। इस बात को लेकर मनप्रीत से पार्किंग ठेकेदार के करिंदों की बहसबाजी हुई जो मारपीट तक आ पहुंची। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना डिवीजन नंबर 2 की एसएचओ अर्शप्रीत कौर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जांच दौरान ही पता चल पाएगा कि मारपीट करने वाले पार्किंग ठेकेदार के लोग है या कोई अन्य। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।