कपूरथलाः RCF स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में टीचर का श+व बरामद

कपूरथलाः RCF स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में टीचर का श+व बरामद

प्रिंसिपल और चौकीदार पर लगे गंभीर आरोप

कपूरथलाः आरसीएफ परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए चल रहे जेक एंड जिल स्कूल में देर शाम एक महिला टीचर का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सब डिवीजन हरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक महिला टीचर की पहचान गांव नेसरा दसूहा निवासी 32 वर्षीय रमनदीप कौर के रूप में हुई है। डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि महिला टीचर के परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल और चौकीदार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

जिसके बाद मृतक लड़की के पिता का बयान दर्ज कर धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।जानकारी के मुताबिक, कमरे में महिला टीचर रमनदीप कौर का लटका शव सबसे पहले महिला केयरटेकर ने देखा। जिसके बाद उसने स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस को भी इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद भुलाना चौकी पुलिस और डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

वहीं मामले की जांच करते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए गए। मृतक युवती के पिता अमरजीत सिंह के अनुसार उनकी बेटी रमनदीप कौर पिछले 4 वर्षों से इस स्कूल में बतौर टीचर काम कर रही थी। आज शाम उन्हें पुलिस से सूचना मिली है कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। DSP सबडिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के पिता अमरजीत सिंह की शिकायत पर धारा 306 के तहत कार्रवाई की जा रही है।