पंजाबः पूर्व CM चन्नी से 2 करोड़ रुपए फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार 

पंजाबः पूर्व CM चन्नी से 2 करोड़ रुपए फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार 

रूपनगरः पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से कुछ दिनों पहले गैंगस्टर द्वारा 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि आरोपी दीपक श्रीमंत काबले पुत्र श्रीमंत काबले, 604 सम्भव अपार्टमेंट ए विंग छत्रपति शिवाजी मार्ग, शिवाजी वकोला मुंबई (महाराष्ट्र) के नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस समय स्टॉक का काम करता है। वो पढ़ा लिखा है और होटल मैनेजमेंट की हुई है। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।

पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी ने वो अकाउंट डिलीट कर दिया है, जिसके जरिए उसने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को वॉट्सएप कॉल करके 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी और गोल्डी बराड़ का नाम लेते हुए धमकाया था। रंगदारी न देने पर जान से मार देने की बात कही थी। बता दें कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते दिनों ही इस बात का खुलासा किया था। उन्‍होंने बताया था कि कॉल पर उनसे 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। एक गैंगस्‍टर ने उन्‍हें धमकी भरे फोन और मैसेज भी किए। उन्‍होंने कहा कि पूर्व मुख्‍यमंत्री भी गैंगस्‍टरों से सुरक्षित नहीं हैं। चन्‍नी ने मैसेज का स्‍क्रीनशॉट भी दिखाया था।