पंजाब सरकार की Indo-Canadian बस और कैंटर में हुई भीषण टक्कर 

पंजाब सरकार की Indo-Canadian बस और कैंटर में हुई भीषण टक्कर 

अंबालाः महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित दुखेड़ी के पास पंजाब रोडवेज की इंडो-कैनेडियन वोल्वो बस व कैंटर में भिड़त हो गई। हादसे में दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब जा रही करीब दर्जनभर सवारियां तो बाल-बाल बच गई लेकिन बस चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। यह हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ।

पंजाब के रोपड़ निवासी चालक तनवंत सिंह को उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल लाया गया और सवारियों के ठीक होने पर उन्हें पुलिस की मदद से पंजाब रोडवेज की दूसरी बस में बिठाकर आगे रवाना कर दिया गया। महेश नगर पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल चालक तनवंत सिंह ने बताया कि पंजाब रोडवेज की वोल्वो बस में वह दिल्ली एयरपोर्ट से सवारियां लेकर चला था और चंडीगढ़ जा रहा था।

शुक्रवार रात जैसे दुखेड़ी के पास पहुंचा तो अचानक सामने चल रहा कैंटर पहले तो डिवाइडर पर चढ़ गया और देखते ही देखते उतरकर सीधा उनकी बस की ड्राइवर सीट की तरफ से टकरा गया। हादसे में उसके सिर, बाजू आदि चेहरे पर चोटें आई। जबकि सवारियां बाल-बाल गच गई। उधर, हादसे के बाद सवारियां पूरी तरह से सहम गई थी। महेश नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को दुरुस्त करवाया और सवारियां को सुरक्षित भेजा