पंजाबः कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, टिकट ना मिलने पर नेता ने हाईकमान से किए सवाल, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, टिकट ना मिलने पर नेता ने हाईकमान से किए सवाल, देखें वीडियो

संगरूरः लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में आनंदपुर सीट से पहले मनीष तिवारी को टिकट ना देने को लेकर विरोध हो रहा था। उसके बाद जालंधर सीट से चन्नी को लेकर चौधरी परिवार ने विरोध किया। वहीं अब संगरूर से सुखपाल खैरा को सीट देने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। दरअसल, लोकसभा बाय इलेक्शन के समय दलबीर गोल्डी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। इसी बीच पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को टिकट न मिलने पर उनका दर्द छलका है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पेज पर लाइव होकर बड़ा बयान दिया है। दलवीर गोल्डी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि जब उनकी टिकट काटी गई हो।

उन्होंने टिकट न मिलने पर हाईकमान से सवाल किया है कि, छोटा या बड़ा लीडर कौन सा होता। उन्होंने कहा कि अब तक मेरी टिकट काट कर जिसे दी गई है वह सब कहां पर है और मैं आज भी पार्टी के साथ खड़ा हूं। 2022 में विधानसभा के समय बड़े चेहरे की जरूरत थी या अब है। जब सीएम मान के खिलाफ बड़ा चेहरा चाहिए था तो मैं लड़ा था। 2014 और 2019 में भी मेरी टिकट काटी गई थी। किसी को भी सपने नहीं दिखाने चाहिए, टिकट देने की झूठे वादें नहीं करने चाहिए क्योकिं टिकट नहीं मिलती तो बड़ा दर्द होता है। बता दें कांग्रेस पार्टी ने संगरूर से पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी की जगह सुखपाल खैहरा को टिकट दे दी है, जिस कारण गोल्डी बहुत आहत हुए हैं। आपको ये भी बता दें कि दलवीर गोल्डी संगरूर धूरी से सी.एम. भगवंत मान के खिलाफ चुनाव में खड़े थे। इसमें सी.एम. मान की जीत हुई और गोल्डी हार गए।