मंदिर में हुई चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

मंदिर में हुई चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूला : पुलिस ने चोरी के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम अरविंद कम्बोज ने प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पैक्टर निर्मल सिंह, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ व उनकी टीम ने चण्डी माता मन्दिर में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखा(25) पुत्र विक्रम उर्फ बेपरवाह निवासी बंगाला कालोनी नजदीक रेलवे स्टेशन जिला मोहाली और गोलू (24) पुत्र स्व. राजकुमार निवासी बंगाला कालोनी नजदीक रेलवे स्टेशन जिला मोहाली के तौर पर हुई है।

जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई कि चण्डी माता मन्दिर में बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मन्दिर से माता के आभूषण, 4 दानपात्र, सोने के मुकूट, सोने का हार, टीका, झुम्के, माता की प्रतिमा, माता के पहनें हुए आभूषण (सोने की आंख, नथ, बिन्दी मुकुट व गौल्ड पतरा), चांदी की ज्यौत तथा दान पात्रो में करीब 5 लाख रुपये की राशि चोरी करके ले गये है। जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से माता के आभूषण बरामद कर लिए गए है। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य सलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर, अन्य चोरी हुए सामान को बरामद किया जाएगा। एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी हिमाचल प्रदेश में करीब 4 से 5 चोरी के मामले दर्ज है।