पंजाबः गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 गायों की हुई मौ'त

पंजाबः गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 गायों की हुई मौ'त

संगरूरः लहरागागा गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और डॉक्टरों की टीम जांच में जुट गई है। सूचना मिलने पर लहरागागा के विधायक बरिंदर गोयल भी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि गौशाला में करीब 2000 गायें रखी गई हैं। लहरागागा के विधायक बरिंदर कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि लहरागागा की गौशाला में 2000 गायों में से कुछ की तबीयत बीती रात खराब हो गई थी।

डॉक्टरों की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन सुबह तक करीब 21 गायों की मौत हो चुकी थी। जिससे पूरे शहर में शोक का माहौल है। डॉक्टरों की टीम इस बात की जांच कर रही है कि उनकी हालत कैसे बिगड़ी और मौत की असली वजह क्या है। उन्होंने कहा कि मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल गायों को चारे के रूप में जो चारा दिया जाता था, वह बंद कर दिया गया है, क्योंकि जांच के बाद ही गायों को यह चारा दिया जाएगा, लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।