जालंधरः इकहरी पुली के पास गोली चलने के मामले में जांच में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

जालंधरः इकहरी पुली के पास गोली चलने के मामले में जांच में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

जालंधर, ENS:  लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा शहर में चौकसी बढ़ाई हुई है, लेकिन उसके बावजूद शहर में गोलियां चलने का मामला सामने आना पुलिस प्रशासन की कार्रगुजारी पर कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इकहरी पुली के पास देर रात गोलियां चलने की सूचना सामने आई है। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर आरोप लगाए जा रहे है कि कार सवार युवकों ने 2 से 3 फायर किए है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इकहरी पुली के पास उन्हें गोलियां चलने की सूचना मिली थी, जिसके चलते वह मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इकहरी पुली चौक पर दो पक्षों में विवाद हुआ है। इस दौरान उन्हें सूचना मिली है कि कार चालक ने गोलियां चलाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से कोई खोल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहाकि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने कहा कि उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दूसरे पक्ष ने सीधे फायर करने शुरू कर दिए। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उन्होंने गाड़ी भगाकर जान बचाई। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहाकि वह उक्त व्यक्ति न्यूज समाचार के पास उसे गाड़ी में पिस्तौल दिखा रहे थे।

इस दौरान पीड़ित मनी ने कहा कि वह देखने के लिए उसने अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है। उक्त आई-20 गाड़ी का नंबर पीबी 08 ईजेड 1800 है। जिसके बाद उक्त युवकों ने एक अन्य गाड़ी मौके पर बुला ली थी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह बैंक में लोन करवाने का काम करता है। पीड़ित ने बताया रमाडा चौंक से आई-20 कार में सवार युवक उनका पीछा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उसे दो बार ओवरटेक किया। जिसके बाद इकहरी पुली के पास हादसा हुआ। जिसके बाद उन्होंने कहा कि कीया गाड़ी उनके पीछे लगा दी और पटेल चौंक के पास उन्होंने किरपाण निकाल ली।