अगर आप भी घर पर करतीं हैं Facial तो भूल कर भी ना करें यह गलतियां

अगर आप भी घर पर करतीं हैं Facial तो भूल कर भी ना करें यह गलतियां

घर और काम में व्यस्त रहने के चलते बहुत सी महिलाओं को प्रोफेशनल सलून में जा कर फेशियल करवाने का समय नहीं
मिलता और कुछ महिलाओं को सलून में फेशियल करवाना महंगा लगता है । इसलिए बहुत सी महिलाऐं घर पर ही फेशियल करना पसंद करती हैं। यदि आप भी घर में फेशियल करती हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए। इस खबर के माध्यम से आप समझेंगे कि फेशियल करते समय किन बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है।

फेशियल से हमारी त्वचा को कईं तरह के लाभ मिलते हैं। इससे हमारी त्वचा बहुत ग्लो करती है और त्वचा की खूबसूरती बरकरार रहती है। ध्यान देने की बात यह है कि घर पर फेशियल करने के दौरान कुछ जरूरी बातों का आपको जरूर पता होना चाहिए तांकि आपको त्वचा को कोई नुक्सान ना हो।

घर पर इस प्रकार से करें फेशियल: सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। अपने चेहरे पर से धुल हटाने के लिए आपकी स्किन को जो भी क्लींजर सूट करता है उसी का प्रयोग करें।

फेशियल के लिए सही प्रोडक्ट चुनें: स्किन सेंस्टिविटी को ध्यान में रखते हुए फेशियल किट चुनें। जिस तरह की भी आपकी स्किन है  उसी के लिए बना फेशियल किट चुनें और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स ही लें। यदि कोई प्रोडक्ट लगाते समय त्वचा पर जलन हो तो तुरंत साफ़ पानी से चेहरे को धो कर उसे साफ़ करें।

त्वचा को एक्सफोलिएट करें: किसी भी फेशियल में त्वचा को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। ये त्वचा के डेड सेल्स को ख़त्म करने में सहायक होता है और पोर्स को भी खोलता है। हालांकि, स्किन को किसी भी प्रोडक्ट से होने वाले नुक्सान से बचा कर रखने के लिए हफ्ते में एक या दो बार किसी जेंटल एक्सफोलिएशन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

स्किन की मसाज करें: स्किन की मसाज करने से हमारा ब्लड सर्कुलेशन तेज़ होता है और चेहरे की मांसपेशियों को आराम मिलता है। यदि हम अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करते हैं तो इससे हमारी त्वचा पर प्रोडक्ट्स का अच्छा असर होता है।

ध्यान दें कि आप यह गलती ना करें: अपने चेहरे को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें. इससे आपकी त्वचा से नैचुरल ऑयल निकल सकते हैं और आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है।

त्वचा पर ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें: ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कईं प्रकार के केमिकल्स पाए जाते हैं और यदि हम ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा को नुक्सान हो सकता है। त्वचा पर रेडनेस या रैशेज हो सकते हैं।

फेशियल करने वाले टूल्स को रखें साफ़: फेशियल के दौरान यदि आप रोलर या गुआ शा जैसे टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो हर बार फेशियल करने के बाद इन्हें अच्छे से धो कर साफ़ करें।