पंजाबः बैंड बाजे के साथ नामाकंन भरने पहुंचा टीटू बानिया, देखें वीडियो

पंजाबः बैंड बाजे के साथ नामाकंन भरने पहुंचा टीटू बानिया, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर नामांकन प्रकिया शुरू हो चुकी है। वहीं इस प्रक्रिया के तीसरे दिन टीटू बानिया बैंड बाजे के साथ नामाकंन भरने के लिए डीसी दफ्तर पहुंचा। जहां टीटू बानिया ने नामाकंन भरने से पहले मीडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान विपक्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए टीटू ने कहा कि इस चुनाव में वह विपक्ष के बाजे बजाएंगे, इसी के चलते आज वह बैंड बाजे साथ लेकर आए है। टीटू ने कहाकि नेता बनकर यह लोगों के कोई काम नहीं करते, उन्होंने कहाकि अगर यह लोगों के काम करते होते तो वह चुनाव ना लड़ते।

टीटू ने कहा कि वह नामाकंन दौरान मुद्दों की बारात लेकर आए है। इस दौरान उन्होंने चुनावों को लेकर डीसी दफ्तर के बाहर नामकंन दौरान पुलिस फोर्स तैनात किए जाने पर धन्यावाद किया। इस दौरान टीटू ने चुनाव कमिशन को कहा कि वह निवेदन करना चाहते है कि उन्हें परेशान ना करना, अगर टीटू बानिया परेशान है तो पूरा लुधियाना परेशान है। टीटू ने कहा कि लोगों के मुद्दे उन्हें लिए शादी की तरह है, इसलिए वह बारात लेकर आए है। 

टीटू ने कहाकि आगे पटाखे ही पड़ने वाले है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैली बानिया आ गया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए बिट्टू को लेकर कहा कि वह कह रहा है कि उसका मन दुखी है। टीटू ने कहाकि जो बिट्टू ने लोगों को दुखी किया। उन्होंने कहा कि पढ़े लिए गनमैन लेकर घूम रहे है, लेकिन उन्हें लीडर अनपढ़ मिल गए है।