पंजाबः वड़िंग ने बिट्टू पर कसा तंज, कहा- भाजपा उम्मीदवार बदलने पर कर रही विचार, देखें वीडियो

पंजाबः वड़िंग ने बिट्टू पर कसा तंज, कहा- भाजपा उम्मीदवार बदलने पर कर रही विचार, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। वहीं नामाकंन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसके बाद नेताओं में  एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला भी तेज हो गया है। वहीं कांग्रेस प्रधान और लुधियाना से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू पर तंज कसे है। दरअसल, वड़िंग लुधियाना विधानसभा क्षेत्र के सराभा नगर एक्सटेंशन, पुहलेशवाल और अन्य इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां वड़िंग ने दावा किया कि वह अभी पटियाला और संगरूर के बीच नामांकन दाखिल करने आए हैं।

इस दौरान उन्होंने कहाकि उन्हें लोगों का इतना अच्छा समर्थन मिल रहा है कि महारानी परनीत कौर 1 लाख की बढ़त के साथ पटियाला में हराया जाएंगा। उन्होंने कहा कि लोगों का रुझान कांग्रेस की ओर है। हालांकि, जब उनसे लुधियाना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी तारीफ करना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि ये तो वक्त ही बताएगा। इस मौके पर राजा वड़िंग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी ने रवनीत बिट्टू को लुधियाना से अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन अब बीजेपी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसका अफसोस हो रहा है और बीजेपी भी अब सोच रही है कि उम्मीदवार रवनीत बिट्टू को यहां बदल दिया जाए।

वहीं किसानों द्वारा लगातार किए जा रहे बीजेपी के विरोध और रवनीत बिट्टू के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि वह पंजाब के किसान हैं और पंजाब की बात कर रहे हैं। उनका किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। इस बीच इलाके के सरपंच ने कहा कि लोगों का समर्थन राजा वड़िंग के साथ है, सरपंच ने कहा कि रवनीत बिट्टू के बीजेपी में शामिल होने से कार्यकर्ता ठगा हुआ महसूस कर रहे थे, लेकिन अब कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस दौरान गिल हलके से पूर्व विधायक कुलदीप वैद भी राजा वड़िंग के साथ मौजूद रहे। वहीं सरपंच ने कहा कि गिल हलके से राजा वड़िंग को 1 लाख वोट डलवाई जाएंगी।