पंजाबः बैंक से करोड़ों रुपये गबन के मामले में CBI ने दो उद्योगपतियों को किया गिरफ्तार

पंजाबः बैंक से करोड़ों रुपये गबन के मामले में CBI ने दो उद्योगपतियों को किया गिरफ्तार

लुधियानाः बैंक के साथ करोड़ों रुपये गबन करने के मामले में फरार चल रहे लुधियाना के दो उद्योगपतियों को सीबीआई ने कठुआ (जम्मू) से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान लुधियाना शहर की भारत बाक्स फैक्ट्री लिमिटेड कंपनी के दो पूर्व डायरेक्टर प्रवीण अग्रवाल व अनिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने लुधियाना स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों से मिलीभगत करके 87.88 करोड़ के ऋण का घोटाला किया है, जो अब ब्याज समेत लगभग 121.13 करोड़ बन चुका है।

सीबीआई प्रवक्ता अनुसार स्टेट बैंक की शाखा मैनेजर की शिकायत पर 2020 में भारत पेपर्स मिल और उसके प्रबंध निदेशक, निदेशकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दोनों को जम्मू की अदालत में पेश किया गया। जहां से सात दिन का रिमांड लेकर सीबीआई अधिकारी दोनों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं।