होशियारपुरः इस गांव में अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

होशियारपुरः इस गांव में अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

होशियारपुर: पंजाब में अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बजवाड़ा गांव में नाकाबंदी कर अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी लोमेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महतपुर गांव में अवैध माइनिंग की जा रही है, जिसके चलते बजवाड़ा गांव में नाकाबंदी करके अवैध माइनिंग कर रही रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों पर माइनिंग अफसर पर मौके पर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की नई नीति के तहत अवैध माइनिंग करते ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े जाने पर सबसे पहले धारा 75 का नोटिस जारी किया जाता है। जिसके तहत एक लाख का जुर्माना लगाया जाता है। यदि ट्रैक्टर-ट्राली मालिक समय पर जुर्माना भर देता है तो ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ दिया जाता है, अन्यथा नीलामी की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से अवैध माइनांग करने वालों पर नकेल कसी जा रही है और इसके तहत  5-6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गई हैं।