पंजाबः पुलिस ने नशे के खिलाफ बस्ती में की छापामारी

कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया

पंजाबः पुलिस ने नशे के खिलाफ बस्ती में की छापामारी
पंजाबः पुलिस ने नशे के खिलाफ बस्ती में की छापामारी

बरनाला : पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए जिला बरनाला की पुलिस ने आज सर्च अभियान चलाया। एसपी डी अनिल कुमार के नेतृत्व में सीआइए स्टाफ, तीन पुलिस स्टेशनों व दो पुलिस चौंकियों की पुलिस ने स्थानीय सैंसी बस्ती में छापामारी कर कई घरों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया। इस संबंध में एसपी डी अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सैंसी बस्ती के इर्द-गिर्द नशा बिक रहा है। 

जिस आधार पर एसएसपी संदीप कुमार मलिक द्वारा एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में उनके सहित डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह, डीएसपी एच सवर्ण सिंह, सीआइए इंचार्ज बलजीत सिंह, थाना सिटी वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ढिल्लों, थाना सदर इंचार्ज गुरतार सिंह, थाना ठुल्लीवाल इंचार्ज गुरमेल सिंह, बस स्टैंड चौकी इंचार्ज चरणजीत सिंह, हंडिआया चौकी इंचार्ज तरसेम सिंह सहित बड़ी गिनती में पुलिस ने सैंसी बस्ती के चारों तरफ नाकाबंदी करके नशा बेचने वाले व खरीदने वाले व्यक्तियों की चेकिग की वहीं बस्ती के हर घर में घुसकर तलाशी ली।

इसी दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया। जिसमें खुलासे होने की भी संभावना है। उन्होंने सैंसी बस्ती निवासियों को सख्त आदेश दिए कि यदि कोई भी व्यक्ति नशा बेचता पाया गया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।