पंजाबः स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 14 बच्चों सहित कई घायल

पंजाबः स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 14 बच्चों सहित कई घायल

संगरूरः बरनाला-चंडीगढ़ रोड़ पर धनौल के पास सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक द्वारा सड़क क्रॉस करने के दौरान स्कूल बस से टकरा गया। इस दौरान ग्रीन फील्ड कॉन्वेंट स्कूल की बस दानगढ़ की ओर जा रही थी। हादसे में स्कूल बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए। वहीं बस चालक और कंडक्टर भी घायल हुए है। जिन्हें घायल अव्स्था में स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस दौरान कुछ बच्चों को टांके लगे है। वहीं स्टाफ के 2 मेंबर भी घटना में घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों वाहनों चालकों में गलती किसकी थी। वहीं डॉक्टर का कहना है कि कुछ बच्चों को चोटें थोड़े ज्यादा आई है। लेकिन अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 42 बच्चे सवार थे।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गलती स्कूल बस चालक की थी। उनका कहना है कि ट्रक निकल चुका था। इस दौरान ट्रक का डाला खुला हुआ था। लेकिन बस चालक से गाड़ी कंट्रोल ना होने का कारण हादसा हुआ है। लोगों का कहना है कि बस चालक अगर समय तेज रफ्तार से ना होता तो हादसा टल सकता था।