पंजाबः सवारियों ने घेरी PRTC BUS, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः सवारियों ने घेरी PRTC BUS, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

संगरूरः जिले में आज सवारियों ने पीआरटीसी की बस का घेराव किया। जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। लोगों का कहना है कि लहरागागा से सुबह 3 पीआरटीसी बसों के चलने का समय हैं लेकिन आती केवल एक ही है। उन्होंने आरोप लगाए है कि पीआरटीसी कर्मचारियों द्वारा बसों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाने के कारण जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रूटों पर बसों की कम संख्या भी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।

संगरूर जिले के लहरागागा शहर में आज सुबह उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब पीआरटीसी बस के कंडक्टर ने क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाने की बात कही, जबकि खड़े यात्रियों ने बस से उतरने से इनकार कर दिया। यात्रियों ने कहना है कि सुबह पीआरटीसी की 3 बसों के चलने का समय हैं लेकिन केवल एक ही बस चल रही है, वह भी 27 सीटों की क्षमता वाली मिनी बस है। सुबह के समय छात्रों के अलावा कई ऐसे लोग होते हैं जो अलग-अलग कार्यालयों या संस्थानों में काम के लिए बसों में सफर करते है। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों से समय पर आए लोगों को बसों की कमी के कारण अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो रही है। जिसके चलते आज परेशान हुए लोगों ने क्षमता से अधिक की पीआरटीसी की बस में नीचे उतरने से मना कर दिया। जिसको लेकर वहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।