पंजाब : पहले दिन ड्यूटी पर गए JCB चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

पंजाब : पहले दिन ड्यूटी पर गए JCB चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

फरीदकोट : जिले के कोटकपूरा स्थित गांव फिड्डेखुर्द में नहर पर पुल बनाने के कार्य को लेकर आए जेसीबी मशीन का चालक अपनी डयूटी के पहले दिन ही रहस्यमयी हालात में लापता हो गया था। वहीं अब चार दिन बाद उसका शव नहर से बरामद हुआ है। मृतक नौजवान चालक की पहचान मुक्तसर के गांव अबलु खुराना के रहने वाले संदीप सिंह सीपा के रूप हुई है। शनिवार को थाना सदर कोटकपूरा में पहुंचे उसके परिवार के सदस्यों ने सीपा की हत्या करके शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है।

परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। वहीं इस मामले की पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है। इस मौके पर बातचीत करते हुए मृतक संदीप सिंह सीपा के परिजनों ने बताया कि वह 8 अप्रैल को ही फिड्डेखुर्द में कार्य करने के लिए आया था और उसी दिन रात के समय गायब हो गया। इसके बाद इस बारे में ठेकेदार ने कोई जानकारी नहीं दी। वहीं अब उसका शव लौहगढ़ के पास से नहर में से बरामद हुआ है।

परिवार के मुताबिक संदीप सिंह बड़ी खुशी के साथ नई जगह पर काम पर आया था और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। ऐसे में उन्हें शक है कि उसकी हत्या करके लाश को नहर में फेंका गया है। उधर थाना सदर कोटकपूरा के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि पुलिस बारिकी के साथ मामले की पड़ताल कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी