पंजाबः नेचर हाइट्स के नाम से फर्म चलाकर लोगों से मारी करोड़ों की ठगी, महिला सहित 2 गिरफ्तार

पंजाबः नेचर हाइट्स के नाम से फर्म चलाकर लोगों से मारी करोड़ों की ठगी, महिला सहित 2 गिरफ्तार

फरीदकोट: नेचर हाइट्स के नाम से फर्म चलाकर लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर राज्य और बाहरी स्टेट में करोड़ों की ठगी मारने के आरोप के तहत स्थानीय थाना सिटी में दर्ज एक पुराने मामले में पुलिस द्वारा एक महिला सहित 2 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी काफी समय से पुलिस को चकमा देते आ रहे है। यहां यह बता दें कि स्थानीय थाना सिटी में वर्ष 2017 में फरीदकोट के लोगों से इस फर्म द्वारा 91 लाख की ठगी मार कर फरार हो जाने का मामला सामने आया था।

इस पर थाना सिटी में आरोपी नरेश कुमार डायरेक्टर नेचर हाइट्स इंफ्रा लिमिटेड, मोनिका तुली अथोराइज्ड नेचर हाइट्स इंफ्रा लिमिटेड और गौरव छाबड़ा डायरेक्टर पर दर्ज किया गया था।  लंबे समय बाद पुलिस द्वारा उक्त में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे गौरव छाबड़ा की अभी गिरफ्तार बाकी है। इन आरोपियों ने लोगों से कुल 45 करोड़ रुपये की ठगी की है और यह भी पता चला है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान इन आरोपियों के बैंक खाते जिनमें करोड़ों रुपये जमा हैं और संपत्ति भी जब्त की गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अबोहर और फाजिल्का की पुलिस टीमें भी आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।