पंजाबः मुठभेड़ में घायल गैंगस्टरों ने ही जालंधर में पंजाबी गायक के घर पर चलाई थी गोलियां

पंजाबः मुठभेड़ में घायल गैंगस्टरों ने ही जालंधर में पंजाबी गायक के घर पर चलाई थी गोलियां

फरीदकोटः  पुलिस द्वारा दो दिन पहले 2 गैंगस्टरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गए थे। बताया जा रहा है दोनों गैंगस्टरों फरीदकोट में रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी के घर पर फायरिंग करने आए थे। जिन्हें फरीदकोट पुलिस ने सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया था।  ये गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने आए थे। अर्श ढल्ला द्वारा कर्मचारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां और तीन अवैध हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

31 मार्च को उक्त आरोपियों ने जालंधर में एक पंजाबी गायक के घर पर फायरिंग भी की थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदकोट के एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. के एक्सियन से अर्श डल्ला ने 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिससे सूचना मिली थी कि 2 युवक आज फरीदकोट में कर्मचारी के घर पर फायरिंग करने आ रहे हैं। जब उनकी टीम ने आरोपियों को पकड़ना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। 31 मार्च को उक्त आरोपियों ने जालंधर में एक पंजाबी गायक के घर पर फायरिंग भी की थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है।