सरकारी बसों से नहीं हटेंगी भिंडरांवाला व समर्थकों की तस्वीरें

सरकार ने जारी किए आदेश

सरकारी बसों से नहीं हटेंगी भिंडरांवाला व समर्थकों की तस्वीरें
सरकारी बसों से नहीं हटेंगी भिंडरांवाला व समर्थकों की तस्वीरें

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने सरकारी बसों पर भिंडरांवाला व समर्थकों की तस्वीरों को लेकर आदेश जारी कर दिए है। पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और PEPSU की कुछ बसों पर लगी जरनैल सिंह भिंडरांवाला व अन्य समर्थकों की तस्वीरों को अब नहीं हटाया जाएगा। बीते दिनों शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाब रोडवेज की विभिन्न यूनियनों ने सरकार के इस फैसले पर ऐतराज जता दिया था, जिसके बाद PEPSU ने तस्वीरों को हटाने के आदेश वापस ले लिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेता प्रोफेसर महिंदरपाल सिंह ने इसके लिए PEPSU की MD पूनमदीप कौर के साथ बैठक की, जिसके बाद PEPSU ने आदेश वापसी का लेटर जारी कर दिया।

गौरतलब है कि पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और PEPSU की कुछ बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों की तरफ से जरनैल सिंह भिंडरावाला व समर्थकों की तस्वीरों अपनी बसों पर लगाई गई थीं, जिस पर पंजाब पुलिस ने ऐतराज जताया और बसों से तस्वीरों को हटाने के आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों के आधार पर ही PEPSU ने भी लेटर जारी करके इन्हें हटाने के लिए कह दिया था।