पंजाबः डेरे में साउंड की तेज आवाज से व्यक्ति की हुई मौ+त, देखें वीडियो

पंजाबः डेरे में साउंड की तेज आवाज से व्यक्ति की हुई मौ+त, देखें वीडियो

मोगाः थाना कोट ईसे खां के अंतर्गत गांव चूड़चक से हैरानजनक मामला सामने आया है। जहां डेरे में तेज आवाज में चल रहे साउंड के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, पड़ोस में डेरे में तेज आवाज में रोजाना चल रहे साउंड से व्यक्ति ने परेशान होकर आज खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने गेहूं में रखने वालीं गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मृतक गुरदीप सिंह पीछे 10 साल का बेटा और पत्नी छोड़ गया।

मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव चूड़चक में पड़ोस में बने डेरे के हॉल में प्लास्टर का काम चल रहा था और डेरे में साउंड की तेज आवाज में भजन चलते थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे तेज़ आवाज़ भजन लगाने से रोकता था। इस बारे में वह कई बार डेरा कमेटी को भी बता चुका था, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि आज उसके पति ने परेशान होकर जहरीली वस्तु निगल ली। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस आईपीसी 306, 120बी के तहेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक गुरदीप सिंह के पिता और मां की पहले ही मौत हो चुकी है।