पंजाबः चौंक शेखा में कार सवार लुटेरों ने रेडीमेड दुकान को बनाया निशाना, देखें CCTV

पंजाबः चौंक शेखा में कार सवार लुटेरों ने रेडीमेड दुकान को बनाया निशाना, देखें CCTV

मोगा : पंजाब में क्राइम की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। पंजाब में नशे और चोरी की मामले बढ़ते ही जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पंजाब में नशा और चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों के होंसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा ही मामला मोगा से सामने आया है। चौंक शेखा में कार सवार लुटेरों ने रेडीमेड दुकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार 5 लुटेरे स्विफ्ट कार पर आए 10 मिनट में पूरी दुकान को लूटकर फरार हो गए। जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि 2 दिन पहले ही दुकान पर नया माल डाला था और मेरा लाख-डेढ़ लाख का नुकसान हो चुका है। उसने बताया कि मेरे घर का गुजारा भी बड़ी मुश्किल से चलता है। इस मामले के बारे में जब ASI कश्मीर से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम वहां पर गए थे।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिस गाड़ी पर लुटेरे आए थे, उस गाड़ी पर डबल नंबर प्लेट लगी हुई थी और चेहरे पूरी तरह ढके हुए थे। जो नंबर सीसीटीवी में दिख रहा है, वह किसी स्कॉर्पियो गाड़ी का है। पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है, जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि एक महीना पहले भी इस मार्केट में चोरी करने की कोशिश की गई थी, कैमरे भी तोड़े गए थे। यह मार्केट थाने के बिल्कुल नजदीक है।