जालंधर: निगम ने कलां बाजार और अटारी बाजार में 2 बिल्डिंगों को जारी किए नोटिस

जालंधर: निगम ने कलां बाजार और अटारी बाजार में 2 बिल्डिंगों को जारी किए नोटिस

जालंधर/वरुण: शहर में अवैध तरीके से बन रही इमारतों की सीलबंदी, उन्हें गिराने और नोटिस भेजे जाने का काम लगातार जारी है। अब ताजा मामला जालंधर के कलां बाजार और अटारी बाजार का सामने आया है।कलां बाजार मॆं भद्रकाली मंदिर के पास रिहायशी नक्शा पास करवा कर कॉमर्शियल बिल्डिंग बना तदी गई। यह बिल्डिंग कि ज्वैलर की बताई जा रही है और इस का नक्शा महिला के नाम से पास है। नगर निगम के पास इस भवन को लेकर शिकायक पहुंची थी।

जिस पर निगम के कर्मचारियों ने मौका देखा। बिल्डिंग बना रहे लोगों से निगम के पास हुए दस्तावेज मांगे। दस्तावेजों में जो नक्शा पास हुआ था उसके अनुसार बिल्डिंग ना बनाकर मौके पर कॉमर्शिय़ल निर्माण पाया गया। मौका देखने के बाद निगम के कर्मचारियों ने अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी। अब अधिकारियों ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिया है।

हालांकि बिल्डिंग को अभी सील नहीं किया गया है लेकिन संभावना है कि नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच शीघ्र ही इसे सील कर सकती है।  इसी तरह से अटारी बाजार में भी बनी दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस भी शिकायतों को आधार पर ही फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद जारी किया गया है।