पंजाबः 2 ट्रकों में भीषण टक्कर में एक की मौ+त, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, देखें वीडियों 

पंजाबः 2 ट्रकों में भीषण टक्कर में एक की मौ+त, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, देखें वीडियों 

लुधियानाः समराला चौंक पर बने नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां हाईवे पर 2 ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद के काफी मशक्कत के बाद शव को गाड़ी में से बाहर निकाला गया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आगे जा रहे ट्रक में सामान काफी लोड था जिसके चलते हाईवे पर रफ्तार कम थी। वहीं पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक से बैलेंस बिगड़ने के कारण यह हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ट्रक का मालिक भी मौके पर पहुंच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आगे जा रहे ट्रक में सामान काफी लोड था जिसके चलते हाईवे पर रफ्तार कम थी। वहीं पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक से बैलेंस बिगड़ने के कारण यह हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ट्रक का मालिक भी मौके पर पहुंच गया है। वहीं अर्जुन ने बताया कि उसकी गाड़ी पानीपत से आ रही थी और श्रीनगर जा रही थी। इस दौरान वह फ्लाईओवर चल रहा था। जहां पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। अर्जुन का कहना है कि शायद ड्राइवर को नींद आ गई या उससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया था, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति का शव गाड़ी के कैबिन में बुरी तरह से फंस गया, जिसे कटर से काटकर कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। वहीं ट्रैफिक इंचार्ज दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें 7 बजे घटना की सूचना मिली। जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आसपास दुकाने ना खुलने के कारण मृतक के शव को बाहर निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके बाद हाईवे के अधिकारी आए और उन्होंने गाड़ी को कटर के साथ काटकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान सुखदेव के रूप में हुई है। पुलिस ने सुखदेव के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमाटर्म के लिए रखवा दिया गया है। हालांकि घटना के दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी सहित एबुलेंस भी पहुंच गई थी। लेकिन उससे पहले ही ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।