पंजाबः 'आप' की बढ़ी मुश्किलें, नाराज चल रहे नेता ने सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम

पंजाबः 'आप' की बढ़ी मुश्किलें, नाराज चल रहे नेता ने सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब की हर सीट पर सभी पार्टियों के दावेदार 2 से अधिक मिल रहे है। वहीं टिकट ना मिलने जहां नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे है, वहीं कुछ नेता पार्टी में रहकर नाराजगी जाहिर कर रहे है। वहीं लुधियाना में लोकभा सीट के प्रबल दावेदार माने जा रहे आप पार्टी के अहबाब ग्रेवाल भी टिकट ना मिलने से काफी दिनों से नाराज चल रहे है। दरअसल, पार्टी ने सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी को उम्मीदवार घोषित किया है।

इस नाराजगी के चलते अब राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने फेसबुक पेज से पार्टी का नाम हटा दिया है। उनका कहना है कि अब पार्टी से मोह भंग चुका है। नाराजगी के चलते उन्होंने पार्टी तो नहीं छोड़ी लेकिन उनके कांग्रेस में शामिल होने की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है। फिलहाल उनके फेसबुक पेज पर सिर्फ पॉलिटिशियन लिखा है। बता दें कि 2017 में अहबाब ग्रेवाल वेस्ट क्षेत्र से विधान सभा चुनाव लड़े थे लेकिन वह हार गए थे। 2022 के चुनाव में भी पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आए गुरप्रीत गोगी को टिकट दे दी थी।

ग्रेवाल की कांग्रेस भवन चंडीगढ़ से बाहर आते की वीडियो भी सामने आई थी लेकिन उन्होंने उसे सामान्य बात बताया था। उनका उस समय कहना था कि कांग्रेस प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग से उनकी अच्छी दोस्ती है। वह अक्सर उनसे मिलने जाते रहते हैं। वहीं अब इस मामले में अहबाब ग्रेवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी की तरफ से कुछ नहीं बोलेंगे। फिलहाल वह पार्टी में रहेंगे या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह जहां है, वहीं है। किसी दूसरी पार्टी में जाने के सवाल उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक कोई काम छुपाकर नहीं किया है। जो होगा, सबके सामने आ जाएगा।