जालंधर : वायरल पोस्टर को लेकर विवादों में घिरे चन्नी, विपक्ष ने साधा निशाना, देखें वीडियो

जालंधर : वायरल पोस्टर को लेकर विवादों में घिरे चन्नी, विपक्ष ने साधा निशाना, देखें वीडियो

जालंधर,ENS : पंजाब के पूरे मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की आपत्तिजनक पोस्टर वायरल होने के बाद भाजपा की सीनियर नेता और भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने चन्नी को लेकर निशाना साधा है। वहीं पूर्व विधायक और कांग्रेस शहरी प्रधान राजेंद्र बेरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विक्रम सिंह चौधरी ने अपने फिल्लोर दफ्तर के बाहर दो पोस्टर चिपकाकर लगाए और इस पोस्ट को वायरल किया है और यह उन्हीं का रचाया हुआ षड्यंत्र है। जब से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है तभी से कांग्रेस पार्टी से निलंबित किए गए विधायक विक्रम सिंह चौधरी ने लगातार चरणजीत सिंह चन्नी पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। वही आज चरण सिंह चन्नी की एक आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष ने निशाना साधा है। एक तरफ जहां विक्रम सिंह चौधरी लगातार चरणजीत सिंह चन्नी पर बयान बाजी करते नजर आ रहे है।

तो वहीं अब भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने चरणजीत सिंह चन्नी को घेर कर सवाल पूछे हैं। मनोरंजन कालिया ने तो यहां तक कह दिया है की चरणजीत सिंह चन्नी शकुनी मामा है। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया में बयान दिया है की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह तस्वीर पुरानी है और लड़की उनकी रिश्तेदार है। इस बयान पर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा है कि की तस्वीर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बयान दे रहे है कि वह तस्वीर पुरानी नहीं है। बल्कि जब चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री बने थे यह तब की तस्वीर है। उन्होंने कहा चुन्नी जो स्टूडेंट के साथ हरकत कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। जब वह मुख्यमंत्री थे तब चन्नी ने एक आईएएस अफसर को गलत इशारे किए थे जिसकी शिकायत आईएएस अफसर ने दर्ज करवाई थी। शिकायत होने के बाद बतौर मुख्यमंत्री चन्नी ने माफी भी मांगी थी। मुख्यमंत्री के बयान पर कहां की जहां तक छवि खराब करने की बात है। लेकिन जो सत्य है, उसके अनुसार छवि तो पहले ही खराब है। लेकिन विक्रम सिंह चौधरी ने सच्चाई सामने लाई है।

अब दोनों में तनाव हो गया है इसलिए वह बात सामने ला रहे हैं। अगर विक्रम सिंह चौधरी भाजपा में आना चाहेंगे तो भाजपा उनका स्वागत करेगी। चरणजीत सिंह चन्नी के वायरल पोस्ट को लेकर जालंधर भाजपा से उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छुपी नहीं कि जब चरणजीत सिंह चन्नी मंत्री थे, तब एक सीनियर आईएएस ऑफिसर इनके द्वारा उनको अश्लील मैसेज जाते थे। जिसका उस वक्त काफी चर्चा का विषय रहा, और मुझे जितनी जानकारी है यह सारा मामला माफी मांगने के बाद खत्म हुआ था और बहुत ही बुरी बात है अगर इस तरह के पोस्टर जालंधर शहर की गलियों में लग रहे हैं तो मैं समझता हूं कि जालंधर वासियों को इस पर विचार करना चाहिए। क्योंकि लोगों को ऐसे लीडर चाहिए, जिन पर वह आंखें बंद करके विश्वास कर पाए। क्योंकि हमारी माता और बहनों ने लीडरों के पास काम करवाने के लिए जाना होता है।, अगर गलत नियत वाले लोग आगे आएंगे तो मैं समझता हूं कि समाज का नुकसान होगा। 

लेकिन आपने भी फोटो देखी होगी लेकिन फोटो में ऐसी कोई गलत बात नहीं है। चरणजीत सिंह चन्नी को विपक्ष और उनके खिलाफ चलने वाले लोग बदनाम करने का अजंडा अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि निलंबित किए विधायक ने अपने दफ्तर के बाहर 2 पोस्टर लगाए थे और विधायक को ऐसे बड़े लीडर पर ऐसी बात करना शोभा नहीं देता है जो बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के घर से जो रुपए बरामद हुए हैं उसकी जांच चल रही है और अगर वह गलत होंगे या उनके रिकॉर्ड में रुपए नही होंगे तो जो भी जुर्म होगा उनको उसकी सजा मिलेगी। लेकिन बिना बात पर अगर किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगा दें तो वह सही नहीं है।  क्योंकि उन्होंने जो काम किए हैं और आज भी लोगों के बीच चरणजीत सिंह चुन्नी जाते हैं तो लोग उन्हें अच्छे कामों के लिए सराहना करते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली का बिल पानी का बिल माफ किए थे और सरकारी कर्मचारियों की पगार भी समय पर दी थी, जिसे आज भी लोग याद करते हैं। चौधरी परिवार से हमारे अच्छे रिश्ते रहे हैं और उनके पिता जो 10 साल कांग्रेस से सांसद भी रह चुके है। लेकिन आज विक्रम सिंह चौधरी अगर कोई आरोप लगा रहे हैं तो वह यह बात ध्यान में रखें कि वह विधायक बने हैं तो चरणजीत सिंह चन्नी के कारण बने हैं।