35 घंटे हो रही बारिश के चलते 3 हाईवे सहित 500 सड़कें बंद, देखें वीडियो

35 घंटे हो रही बारिश के चलते 3 हाईवे सहित 500 सड़कें बंद, देखें वीडियो

पहाड़ गिरने से रास्ते में फंसे सैलानी

मंडीः हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश तबाही मचा रही है। पिछले 35 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश हो रही है। इससे 500 से ज्यादा सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। वहीं 3 हाईवे जिसमें चंडीगढ़-मनाली, कालका-शिमला और शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे शामिल है वह जगह-जगह से बंद पड़ा है। मंडी जिले की बल्ह घाटी जलमग्न होने से 300 से ज्यादा घरों, 35 से ज्यादा गाड़ियों को नुक़सान पहुंचा है। मंडी के बल्ह में बारिश के बाद सैलानी रास्तों में फंसे हुए है। वहीं बिलासपुर में पर्यटकों की गाड़ी पर भारी पत्थर गिर गया। जिससे पर्यटक की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।  नाचन के चुनाहन में भी बादल फटने से घर खेत और पशु बह गए। शिमला-मनाली हाईवे पर ढैंडा के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। बिलासपुर जिला में डीब नामक स्थान पर बारिश से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। यहां पर बारिश के कारण आई बाढ़ और मलबे में 2 ट्राले, एक कार, गाय भैंस और बकरियां बह गईं।