अभाविप इकाई बगाणा ने किया पौधारोपण

अभाविप इकाई बगाणा ने किया पौधारोपण

ऊना/ सुशील पंडित। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बंगाणा द्वारा एसएफडी के माध्यम से हथलोन वन क्षेत्र में पौधारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष चंद (Deputy Ranger) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण करना अर्थात समय-समय पर पौधे लगाना, और उनकी देखभाल करना, वातावरण को हरा-भरा रखने में अपना योगदान देना”।

वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण पेड़ लगाना उतना ही आवश्यक है जितना कि खाना खाना। पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है, यह हमें जीवनदायिनी “ऑक्सीजन” प्रदान करते हैं।
इसके अलावा फूल, फल, सब्जियां, भोजन इत्यादि सभी हमें पेड़ों से ही प्राप्त होता है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हम पौधों पर ही जीवित रहने के लिए निर्भर हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मधु बाला, अजय कुमार, शक्ति चंद , अभाविप ज़िला संयोजक अरूण कौशल, एस.एफ.डी. ज़िला संयोजक अक्षय शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभी खरयाल, प्रिंस, रजत, दीपक, विशाल, पलक, सविता, किरण, राहुल, अभि, निशांत आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।