रोटरी क्लब ने अन्नपूर्णा दिवस के मौके पर कुष्ठाश्रम में फल,बिस्कुट व जूस वितरित किया

रोटरी क्लब ने अन्नपूर्णा दिवस के मौके पर कुष्ठाश्रम में फल,बिस्कुट व जूस वितरित किया

ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना ने रोटरी सिग्रेचर प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कुष्ठाश्रम कोटला खुर्द में परिवारों को फल,बिस्कुट व जूस वितरित किया। क्लब के प्रधान बलदेव चंद,सचिव ई.संजीब अग्निहोत्री, वित्त सचिव संजीब पुरी, पूर्व प्रधान एचएन चीटू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलजिंद्र सिंह गोल्डी, पूर्व प्रधान नरेंद्र कपिला, सुमित अरोड़ा, जगदीश राव व अन्य ने कुष्ठाश्रम में रह रहे 22 परिवारों के 80 के करीब सदस्यों को फल व जूस वितरित किए।

रोटरी क्लब प्रधान बलदेव चंद ने कहा कि रोटरी क्लब ऊना की नव गठित टीम वर्ष भर के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता दर्ज करवाएगी। उन्होंने कहा कि क्लब के सिग्रेचर प्रोजेक्टस के अलावा स्थानीय स्तर पर भी रोटरी क्लब विभिन्न समाज सेवा के कार्यो को करेगी तथा जनसहयोग से रोटरी मूवमेंट को आगे बढ़ाएगी।