पंजाबः 24 घंटे में सुलझी 1.44 लाख की लूट की गुत्थी, 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 24 घंटे में सुलझी 1.44 लाख की लूट की गुत्थी, 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो

रूपनगरः मोरिंडा में 1 लाख 44 हजार रूपये की लूट की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। एटरटेल कर्मी से लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रेस के जरिए पुलिस अधिकारी रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि संदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव चाकलां, थाना सदर मोरिंडा, जो एयरटेल ऑफिस में काम करता है। वह दुकानों पर जाकर कंपनी के पैसे इकट्ठे करने का काम करता है। इस दौरान 28 मार्च 2024 को पीड़ित के पास कंपनी के कुल 1,44,000/- रुपये थे। जिसे संदीप एक्सिस बैंक के एटीएम में जमा करवाने के लिए गया था। जब वह एटीएम के पास पहुंचा तो अज्ञात व्यक्तियों ने दात से हमला करके उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।

इस संबंध में पुलिस ने 29.03.2024 को म.नं. 32, अ/ध 392,397 हिं. द.थाना सिटी मोरिंडा में केस दर्ज किया था और इस मामले में स्पेशल टीम को गठित किया गया था। स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह उर्फ ​​मंत्री वासी डुमछेड़ी थाना सदर मोरिंडा, वरिंदर सिंह उर्फ ​​गोला वासी भटेरी, मनिंदर सिंह उर्फ ​​देबी वासी गांव घरुना, जगदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने जसकरन और वरिंदर से पूछताछ के दौरान 30.03.2024 को आरोपी मनिंदर सिंह और जगदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी मनिंदर सिंह उर्फ ​​देबी की आपराधिक पृष्ठभूमि भी है जिस पर मु.नं. 152/23 ए/डी 323,324,458,506,148,149 हिं.द. थाना सदर खरड़ (बेल जंपर) दर्ज है। रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना जसकरन सिंह है, जो पिछले 04 माह से पीड़ित संदीप सिंह के साथ एयरटेल मनी बैंक की दुकान पर काम कर रहा है।  जिसे इस नकदी के बारे में पूरी जानकारी थी। जिसने अपने इन साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियो से लूटी गई रकम में से 01 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है तथा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।