पंजाबः सर्मथकों के साथ डीसी दफ्तर नामाकंन भरने पहुंचने रवनीत बिट्टू का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः सर्मथकों के साथ डीसी दफ्तर नामाकंन भरने पहुंचने रवनीत बिट्टू का आया बयान, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर आज भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू नामाकंन भरने के लिए डीसी दफ्तर की ओर रवाना हो गए है। इस दौरान वह पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ डीसी दफ्तर की ओर रवाना होते दिखे। वहीं मीडिया से बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि आज इस भारी इकट्ठ ने बता दिया है कि लोग पीएम मोदी की सोच पर चलने के लिए तैयार है। इस दौरान बिट्टू ने कहाकि आज फैसला हो गया कि आज सारा लुधियाना मोदी की सोच पर एक तरफ है। इस दौरान बिट्टू जय श्रीराम के नारे लगाते भी दिखे। वहीं बिट्टू के साथ नामाकंन भरने के लिए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी पहुंचे। जहां उन्होंने कहाकि आज नामाकंन के दौरान बिट्टू के साथ भारी मात्रा में कार्यकर्ता पहुंचे है। विजय रुपाणी ने कहा कि यह भारी इकट्ठ बता रहा है कि बिट्टू भारी मात्रा में जीत हासिल करेंगे।

वहीं उन्होंने बिट्टू के पार्टी द्वारा विरोध होने को लेकर कहा कि यह इकट्ठ बता रहा है कि आज कोई कार्यकर्ता निराश नहीं है। वहीं उन्होंने राजा वड़िंग को लेकर कहा कि इस चुनाव में उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। इस दौरान किसानों के विरोध को लेकर विजय रुपाणी ने कहा कि राजनीति लोग के चलते यह विरोध हो रहा है, जबकि भारी मात्रा में किसान भाजपा को समर्थन दे रहे है। वहीं विजय रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे है। इस दौरान अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर कहाकि उनके साथ चुनावों में अब गठबंधन का कोई सवाल नहीं बनता। इस दौरान आप पार्टी के 13-0 के नारे को लेकर विजय रुपाणी ने कहाकि वह आप पार्टी नारा कर सकती है, जबकि नतीजे आने पर सब पता चल जाएगा। इस दौरान केजरीवाल के जेल में बंद होने को लेकर कहा कि उन पर भ्रष्टाचार का दब्बा लग गया है। इस मामले से आप पार्टी की इमेज काफी खराब हुई है, वहीं उन्होंने कहा कि आज जनता को पता चल गया है कि उनके साथ धोखा हुआ है। 

बता देंकि आज नामाकंन भरने से पहले रवनीत बिट्टू घर से दादा व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह की प्रतिष्ठित एंबेसडर कार में रवाना हुए। जहां उन्होंने नामाकंन से पहले गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। उसके बाद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नामाकंन भरने के लिए डीसी दफ्तर की ओर पैदल निकल पड़े। गौर हो कि आज बिट्टू के नामाकंन से पहले नगर निगम का बड़ा एक्शन देखने को भी मिला। नगर निगम की टीम ने बताया जा रहा हैकि बिट्टू के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने नगर निगम को शिकायत की। इसी के चलते नगर निगम में एक्शन लेते हुए भाजपा के बैनर फाड़ दिए है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए निगम के कर्मी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नगर निगम को शिकायत मिलने के बाद ही उनके द्वारा एक्शन लिया जाता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी के बैनर मंजूरी के बिना लगे होने की शिकायत मिली थी। इस दौरान कर्मी ने कहा कि एडीसीपी खुद इस जगह का मुआयना करके गए है। जिसके बाद उन्हें भारत नगर पर बिना मंजूरी के भाजपा के लगे बैनर उतारने के आदेश हुए है। इसी के चलते वह बिना मंजूरी के लगे सभी जगह पर बैनर उतार रहे है।