पंजाबः चेन छीनने आए बदमाशों से भिड़ी टीचर, घटना सीसीटीवी में कैद

पंजाबः चेन छीनने आए बदमाशों से भिड़ी टीचर, घटना सीसीटीवी में कैद
पंजाबः चेन छीनने आए बदमाशों से भिड़ी टीचर

लुधियानाः जिले के कस्बा खन्ना में एक महिला की दलेरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए चेन छीनने आए बदमाशों के इरादों को नाकाम कर दिया। महिला ने उनसे मुकाबला किया, लेकिन इस दौरान वह चोटिल हो गई, लेकिन बदमाश उसकी चेन नहीं छीन पाए। घटना खन्ना के पीरखाना रोड की है। चौधरी भीषण प्रकाश पार्क के पास स्कूटी पर आ रही टीचर गले से चेन झपटने की कोशिश कर रहे दो बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गई। महिला ने 10 मिनट तक झपटमारों का डटकर मुकाबला किया।

काफी खींचतान भी हुई, लेकिन महिला ने बाइक पर बैठे बदमाश को नीचे गिरा दिया। बाइक सवार जैसे ही महिला के गले से चेन झपटने लगे तो उसने पीछे बैठे युवक को दबोच लिया। बाइक सवार महिला को घसीटते हुए ले गए, लेकिन महिला ने युवक को नहीं छोड़ा। चीख-पुकार सुनकर लोग भी घरों से बाहर आ गए। इस आपाधापी में भागते हुए महिला गिर भी गई, लेकिन बाइक सवार को उसने छोड़ा नहीं। महिला की दलेरी के सामने आखिरकार बाइक सवार बदमाश घुटने टेक गया और जान बचाकर साथी सहित भागा।

पीड़ित टीचर मीनू ने बताया कि वह अपने बच्चे को लेकर स्कूटी पर घर आ रही थी। बाइक सवार पहले से उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे के आकर रूकी तो बाइक सवारों ने उसके गले में पहनी चेन को झपटना चाहा, लेकिन उसने तुरंत बाइक सवार को धक्का देते हुए पकड़ लिया। बाइक सवार उसे घसीटते हुए ले गए, लेकिन उसने युवक को नहीं छोड़ा।

महिला से छुड़ाने के चक्कर में युवक भी गिर गया। इतने में महिला ने शोर मचाया तो पड़ाेसी इक्ट्ठे हो गए। लोगों को इक्ट्ठा होता देख कर बाइक सवार मौके से जान बचाकर भाग गए। बदमाशों के हाथ सिर्फ महिला की चुन्नरी ही लगी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सीसीटीवी में नजर आ रहे बदमाशों की तलाश की जा रही है।