मई के महीने में गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड

मई के महीने में गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड

नई दिल्लीः पूरे भारत में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मई महीने के पहले ही दिन गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। कई जिलों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में हीटवेव की संभावना जताई है। आज भी खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर सहित अन्य जिलों में पारा तेजी से उछाल मारेगा और तेज हवा चलेगी। जिससे अब रातें भी गर्म होंगी। 

मौसम वैज्ञानिकों ने हर बार की तरह इस बार भी पूरे मई माह में तेज गर्मी की संभावनाएं जताई हैं, साथ ही गर्म हवा भी चलेगी। लू की संभावना के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है, हालांकि, मई के अंतिम दिनों में बादल छाने और कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मलाजखंड में 40.2 डिग्री, सतना में 40.5 डिग्री, रीवा में 40.6 डिग्री, खजुराहो में 40.8 डिग्री, मंडला में 40.8 डिग्री, सीधी-दमोह में 41 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, खरगोन में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।