पंजाबः फैक्ट्री का बायलर फटने से मजदूर की मौ+त, देखें वीडियो

पंजाबः फैक्ट्री का बायलर फटने से मजदूर की मौ+त, देखें वीडियो

लुधियानाः जसपाल बांगड़ इलाके में देर रात रबड़ फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला सामने आया है। हादसे में एक वर्कर की मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी अस्पताल में गंभीर हालत में दाखिल है। धमाके की आवाज के बाद आस-पास के काफी लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए। हादसे में झुलसे व्यक्ति को हाथों से भी पंप देने की कोशिश लोगों ने की, लेकिन वह बचा नहीं। मरने वाले का नाम जगदीश शर्मा (40 है। हादसे में घायल व्यक्ति का नाम कुंदन है। जानकारी देते हुए मृतक जगदीश के बेटे राज कुमार ने कहा कि कंपनी से एक महिला उनके घर आई।

उसने उन्हें बताया कि कंपनी में आग लग गई है। वह लोग जाएं और अपने पिता को बचा ले। राज कुमार मुताबिक उसका पिता 5 साल से अमृत रबर फैक्ट्री में काम करता था। वह 4 बच्चों का पिता था। फैक्ट्री में बुधवार रात को वर्कर आम दिनों की तरह काम कर रहे थे। अचानक से बायलर फट गया। इसमें वहां काम कर रहे दो वर्कर जगदीश व कुंदन इसकी चपेट में आ गए। दोनों आग से बुरी तरह झुलस गए। जगदीश की मौके पर मौत हो गई।

उसका साथी जो कि पास ही खड़ा था बॉयलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकुमार ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे तो उनके पिता जगदीश की माैत हो चुकी थी। फैक्ट्री के लोग कुछ भी नहीं बता रहे थे। काफी देर बहसबाजी के बाद बताया कि बायलर फटने से हादसा हुआ है। थाना साहनेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। फिलहाल परिवार के बयानों का इंतजार किया जा रहा है।