पंजाबः इस इलाके में मारपीट और फायरिंग मामले में हथियारों सहित 10 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो  

पंजाबः इस इलाके में मारपीट और फायरिंग मामले में हथियारों सहित 10 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो  

लुधियानाः थाना शिमलापुरी पुलिस ने चौपाई के बाहर हुए झगड़े दौरान की गई फायरिंग मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने काबू किए व्यक्तियों से 32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई है। जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका खुलासा किया है।

इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए जसकरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि शिमलापुरी इलाके में फूड चोपाटी के बाहर हुए झगड़े के बाद आरोपियों द्वारा व्यक्ति के घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया था। जिस संबंध में मुकद्दमा नंबर 90 केस दर्ज कर 10 से 12 लोगों के खिलाफ जांच की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में आरोपी नवदीप मुख्य सरगना बताया जा रहा है, जिसके चलते अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 2 की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने यह हथियार किसी बाहरी राज्य से खरीदा था और इस मामले की जांच जारी है।