जालंधरः जिला मुख्यालय और तहसील कार्यालयों के 14 कर्मचारियों की हुई Transfer

जालंधरः जिला मुख्यालय और तहसील कार्यालयों के 14 कर्मचारियों की हुई Transfer

जालंधर, ENS: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आगमन से ठीक पहले डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल ने जिला मुख्यालय और तहसील कार्यालयों में तैनात 14 कर्मचारियों को बदल दिया है। प्रबंधन एवं लोगों के हित को मद्देनजर रखते डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने जिला मुख्यालय और तहसील कार्यालयों में तैनात 14 कर्मचारियों के तबादला किए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आगमन से ठीक एक दिन पहले किए गए तबादलों की सूची के मुताबिक प्रभजोत सिंह सीनियर सहायक को रीडर टू एसडीएम फिल्लौर, राकेश कुमार अरोड़ा सीनियर सहायक को एएसडीए एसडीएम फिल्लौर, सुखविंदर कुमार सीनियर सहायक को तहसील जालंधर-एक के साथ तहसील आदमपुर के असिस्टेंट का अतिरिक्त कार्यभार, रमारानी सीनियर सहायक को राहत एवं पुनर्वास शाखा आवंटित की गई है।

बलविंदर कौर सीनियर सहायक को आरआईए शाखा, राजबीर कौर सीनियर सहायक को एएसडीए एसडीएम आदमपुर कार्यालय, तेजिंदर सिंह सीनियर सहायक को नकल शाखा के साथ विकास सहायक का अतिरिक्त कार्यभार, अशोक कुमार सीनियर सहायक को डीआरएएमटी शाखा के साथ नाजर शाखा का अतिरिक्त कार्यभार नियुक्त किया गया है। अमित चंद जूनियर सहायक को रजिस्ट्री क्लर्क नकोदर, कुलदीप चंद को नाजर शाखा, जितेंद्र कुमार को अदालत एडीसी (जनरल), मक्खन सिंह एसडीएम आदमपुर कार्यालय, अमनदीप कौर को फुटकल शाखा एक और सेवादार हरजोत सिंह को अमला शाखा में लगाया गया है।