पंजाबः कारोबारियों को अपने जाल में फंसाकर 'ब्लैकमेल करने वाली हसीना' गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः कारोबारियों को अपने जाल में फंसाकर 'ब्लैकमेल करने वाली हसीना' गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः पुलिस ने कारोबारियों काे फंसाने वाली ब्लैकमेलर हसीना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला इंस्टाग्राम पर अर्धनग्न होकर रील डालकर कारोबारियों को फंसाती थी। फिर उनसे बातचीत कर अपनी न्यूड फोटो भेज देती। 'हनीट्रैप' में फंसाने के बाद बदनामी का डर दिखा ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। कोई पैसे न देता तो गैंगस्टरों से धमकियां दिलवाती। लुधियाना पुलिस ने जसनीत कौर उर्फ राजवीर नाम की इस इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को अरेस्ट कर लिया है। उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दूसरे लोगों को की गई ब्लैकमेलिंग का पता चल सके।

पुलिस के मुताबिक, उसके करीब 2 लाख फॉलोअर्स का पता चला है। जसनीत के साथ इस काम में उसका एक कांग्रेसी नेता लक्की संधू भी मददगार निकला। जसनीत कौर संगरूर की रहने वाली है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर एडल्ट रील डालनी शुरू कर दी। उसे उम्मीद थी कि इससे उसे फॉलोअर्स बढ़ेंगे और वह फेमस होने के साथ मोटे पैसे भी कमाएगी। हालांकि उसकी ये मंशा पूरी न हुई तो वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आई।

दरअसल, लुधियाना के कारोबारी गुरबीर को जसनीत ने फंसाना शुरू किया। उसने गुरबीर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। कारोबारी गुरबीर ने इस मामले में मोहाली में केस दर्ज करवा दिया। इसके बावजूद जसनीत नहीं रुकी। उसने गुरबीर को गैंगस्टरों से धमकियां दिलवानी शुरू कर दी। यह देख गुरबीर लुधियाना में मॉडल टाउन थाने की पुलिस के पास पहुंच गए। वहां पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।