हरोली पुलिस ने ठाकरां गांव में 13 किलो चूरा पोस्त पकड़ा

हरोली पुलिस ने ठाकरां गांव में 13 किलो चूरा पोस्त पकड़ा

ऊना/सुशील पंडित : चाय की दुकान की आड़ में चूरा पोस्त (भुक्की) बेचने वाले एक शख्स पर हरोली पुलिस ने कार्रवाई की है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को जब पुलिस की एक टीम पालकवाह के इलाके में गश्त पर थी तब ठाकरां गांव के एक व्यक्ति से 13.422 किग्रा चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 51 वर्षीय मक्खन सिंह पुत्र विशन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उक्त आरोपी ठाकरां गांव में पानी की टंकी के पास चाय का खोखा चलाता है। दुकान की आड़ में वह नशा करने वाले ग्राहकों को चूरापोस्त भी बेचता था।

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर जब उसके टीन के बने खोखे की तालाशी ली गई तो वहां रेफ्रिजरेटर के पास रैक में रखे गत्ते के डिब्बे से 50000 रुपए भी मिले हैं। जबकि दुकान में मिले चूरा पोस्त को जब बिजली से चलने वाले कांटे पर तोला गया तो उसका भार 13.422 किग्रा पाया गया। पुलिस ने खोखे से बरामद 50000 रुपए को ड्रग मनी कहकर जब्त कर लिया है। हरोली थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।