पंजाबः धार्मिक मेले से आ रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, महिला की मौत

पंजाबः धार्मिक मेले से आ रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, महिला की मौत

एक बच्चे समेत 6 घायल 

बठिंडाः गोनियाना मंडी के गांव बुर्ज महिमा में चल रहे एक माता के मेले में माथा टेककर वापस फरीदकोट लौट रहे एक परिवार की इनोवा गाड़ी गांव महिमा भगवाना के पास एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में इनोवा गाड़ी में एक बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डाक्टरों ने एक महिला को मृतक घोषित कर दिया, जबकि बाकी चार लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बठिंडा एम्स में रेफर कर दिया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना नेहियांवाला पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह फरीदकोट का रहने वाला एक परिवार बठिंडा के गांव बुर्ज महिमा में लगे एक धार्मिक मेले में माथा टेकने के लिए आए थे। माथा टेकने के बाद वह वापस जा रहे थे। गांव महिमा भगवाना के पास उनकी इनोवा गाड़ी का संतुलन खो गया और गाड़ी सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।

हादसे में इनोवा गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि गाड़ी में सवार छह लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबलेंस की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डाक्टरों ने महिला सुखप्रीत कौर पत्नी गगनदीप सिंह को मृतक घोषित कर दिया, जबकि घायल अर्जुन सिंह पुत्र प्रदीप सिंह, छिंदर कौर पत्नी प्रदीप सिंह व बीरा कौर निवासी फरीदकोट को प्राथमिक उपचार करने के बाद बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया है।