पंजाबः फोन पर मैसेज को क्लिक करते ही डॉक्टर के खाते से निकले लाखों रुपए

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

पंजाबः फोन पर मैसेज को क्लिक करते ही डॉक्टर के खाते से निकले लाखों रुपए
पंजाबः फोन पर मैसेज को क्लिक करते ही डॉक्टर के खाते से निकले लाखों रुपए

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां एक डॉक्टर को मोबाइल अंजान लिंक (मैसेज) पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। मैसेज पर क्लिक करते डॉक्टर के अकाउंट से पैसे निकल गए। उन्हें फ्रॉड की जानकारी तब लगी जब उनके एकाउंट से 19.50 लाख रुपए निकल गए। जिसके बाद डॉक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कलकत्ता के अभिनव, राजस्थान के इदराश अली, खरड़ पंजाब की राधा चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डॉ. सुभाष चंद ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके मोबाइल में एक मैसेज आया था, जिस पर उन्होंने क्लिक कर दिया। क्लिक करने के बाद उनके मोबाइल पर कुछ नहीं खुला, लेकिन कुछ समय बाद उनके डेबिट कार्ड से पैसे निकलने शुरू हो गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अपने बैंक और फिर पुलिस को दी।

तीन खातों में ट्रांसफर हुए खाते

शिकायत मिलने के बाद तुरंत ही पंजाब पुलिस का साइबर सेल एक्टिव हो गया। थाना डी-डिवीजन के एसएचओ रोबिन हंस ने जानकारी दी कि डॉ. सुभाष के खाते से तीन अकाउंट में पैसे गए। तीनों खातों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

1930 हेल्पलाइन नंबर पर करें फ्रॉड की शिकायत

सरकार की तरफ से 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अगर किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो वह इस नंबर पर पहले 24 घंटे और जल्द से जल्द जानकारी दें। इस नंबर पर शिकायत देते ही संबंधित जिले के साइबर क्राइम को तो शिकायत पहुंचती ही है, इसके साथ ही संबंधित बैंक को भी शिकायत मिल जाती है। वहीं अगर व्यक्ति अपने जिले के साइबर सेल को शिकायत देता है तो वहां से भी शिकायत बैंक को भेजी जाती है।

शिकायत सही तो 10 दिन में पैसे वापस

1930 और साइबर क्राइम सेल की तरफ से शिकायत पहुंचते ही बैंक जांच शुरू कर देता है। अगर बैंक शिकायतकर्ता की शिकायत को सही पाते हैं तो एक सप्ताह से 10 दिन के अंदर पैसे दोबारा पीड़ित के खाते में पहुंच जाते हैं।