पंचायत उप चुनावः 25-27 जुलाई को नामांकन, 30 जुलाई को मिलेंगे चुनाव चिन्ह

पंचायत उप चुनावः 25-27 जुलाई को नामांकन, 30 जुलाई को मिलेंगे चुनाव चिन्ह

बंगाणा विकास खंड के साथ-साथ जिला की 11 अन्य ग्राम पंचायतों में लागू रहेगी चुनाव आचार संहिता

ऊना/सुशील पंडित: पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव 10 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड बंगाणा में आठ रिक्त पदों के लिए उप-चुनाव होने जा रहे हैं। इसके अलावा विकास खंड अंब में दो रिक्त पदों, विकास खंड हरोली में छह रिक्त पदों व विकास खंड ऊना में तीन रिक्त पदों हेतु उप-चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त बंगाणा विकास खंड के साथ-साथ जिला ऊना के अन्य विकास खंडों की 11 संबंधित ग्राम पंचायतों में 12 अगस्त तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। 

राघव शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना नामांकन पत्र 25, 26 व 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास दर्ज करवा सकते हैं। जबकि 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी व 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामाकंन पत्र वापिस ले सकते हैं। इसके उपरांत 30 जुलाई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 10 अगस्त को मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड बंगाणा में पंचायत समिति सदस्य वार्ड 1 टकोली के लिए उप चुनाव होगा। ग्राम पंचायत करमाली में उप प्रधान पद के लिए उप चुनाव होगा। इसके अलावा धतोल के वार्ड 4, सोहारी के वार्ड 4, डीहर के वार्ड 3, बडूही के वार्ड 1, मलांगड़ के वार्ड 1 और टकोली के वार्ड 5 में वार्ड सदस्यों के लिए उप चुनाव होंगे। राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड हरोली के तहत ग्राम पंचायत हलेड़ा बिलना के वार्ड 3, लोअर पंजावर के वार्ड 9, धर्मपुर के वार्ड 2, पंजावर के वार्ड 8, बालीवाल के वार्ड 5 व ईसपुर के वार्ड 1 में वार्ड सदस्यों के पद के लिए निर्वाचन होगा।

उन्होंने बताया कि विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला के वार्ड 5 और धर्मशाला महन्ता के वार्ड 1 में वार्ड पंच पद के लिए मतदान होना है। इसके अलावा विकास खंड ऊना की पंचायत लोअर बसाल के वार्ड 1, चताड़ा के वार्ड नंबर 7 और समूर कलां के वार्ड 2 में वार्ड सदस्य पदों के लिए उप चुनाव होंगे।