ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर घंडावल में रखेंगे बैंबू विलेज की आधारशिला

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर घंडावल में रखेंगे बैंबू विलेज की आधारशिला

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 8 जून को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समूरकलां में मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित करेंगे। साथ ही वह मॉडल प्राथमिक स्कूल सूमरकलां के नए भवन का शिलान्यास भी रखेंगे। इसके बाद वीरेंद्र कंवर दोपहर एक बजे घंडावल में बैंबू विलेज परियोजना की आधारशिला करेंगे। 

9 जून को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रातः 10 बजे बंगाणा विश्राम गृह में जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 12.30 बजे कंवर लठियाणी में रूरल इको टूरिज्म पार्क का शिलान्यास करेंगे। 10-12 जून तक वीरेंद्र कंवर पिपलू मेले में शामिल होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।