जालंधरः रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से गिरफ्तार हुए पूर्व RPO की कोर्ट से जमानत हुई खारिज

जालंधरः रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से गिरफ्तार हुए पूर्व RPO की कोर्ट से जमानत हुई खारिज

जालंधर, ENS:  महानगर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में 16 फरवरी को CBI की टीम ने रेड करके रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अनूप सिंह और उनके साथियों को गिरफ्तार किया था। अनूप पर पासपोर्ट बनवाने के लिए 25 हजार मांगने का आरोप था। वहीं इस मामले को लेकर आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। दरअसल, इस मामले को लेकर अनूप सिंह ने जमानत याचिका दायर की थी। वहीं के जज राकेश कुमार गुप्ता ने अनूप सिंह को बेल देने से इनकार कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अनूप सिंह के साथ सीबीआई ने असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर हरिओम और संजय श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया था। सुनवाई के दौरान जज राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, शिकायतकर्ता की पोती का पासपोर्ट आरपीओ के पास लगभग 100 दिनों से लंबित था। उसे कभी इसकी आपूर्ति नहीं की गई। सीबीआई द्वारा पेश किए गए तथ्य इसका आधार हैं कि उक्त अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर अपनी पावर का दुरुपुयोग किया जा रहा था। जिससे एक बड़ा रैकेट चल रहा था। इसी रैकेट के तहत शिकायतकर्ता से आरोपियों ने 25 हजार रुपए की डिमांड की थी। जज गुप्ता ने कहा कि, ये मामला काफी गंभीर है।

बता दें कि, एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि हरिओम पासपोर्ट जारी करने के लिए उनसे करीब 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के आधार पर 16 फरवरी को टीम ने रेड का समय रखा था। CBI अधिकारियों ने रिश्वत के लिए दिए जाने वाले नोटों का सीरियल नंबर नोट किया और करीब 25 हजार रुपए पीड़ित को दे दिए और कहा कि उक्त पैसा जाकर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को दे दे। पीड़ित ने ऐसा ही किया। उसने जाकर पैसा उक्त अधिकारी को सौंप दिया। पीड़ित ने अपने पोती और पोते का पासपोर्ट बनवाया था। जब वह पैसे देने पहुंचा तो CBI अधिकारियों ने उक्त अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में उसने अनूप सिंह और संजय श्रीवास्तव का नाम लिया था। उसके बाद तीनों से पूछताछ शुरू की गई थी।