13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग जारी, मतदान केंद्र के बाहर भिड़े BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता

13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग जारी, मतदान केंद्र के बाहर भिड़े BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता

बेंगलुरुः देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है। आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

वहीं बेंगलुरु के अनेकल में मतदान केंद्र के बार हंगमा हो गया। यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालांकि, घटना के बाद थोड़ी ही देर में भारी पुलिस बल तैनात हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ कार्यकर्ता यहां बूथ के बाहर वोट मांगने पहुंच गए थे। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

18वीं लोकसभा चुनाव में आज होने वाले दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है। इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं। कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। 7वें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।