इस पोलिंग बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट ! जानिए मतदाताओं में क्या है गुस्सा?

इस पोलिंग बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट ! जानिए मतदाताओं में क्या है गुस्सा?

छतरपुरः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। छतरपुर के बकस्वाहा तहसील के मानकी गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। वे इस बात से नाराज हैं कि उन्हें बिजली, पानी और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। मतदान केंद्र संख्या 249 पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस जगह पर लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला। बता दें कि गांव में 3 महीने से बिजली नहीं है। इस बीच जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में लगे हुए हैं। इसी तरह टीकमगढ़ के ग्राम किशनपुरा के ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया। गांव की समस्याओं को देखते हुए लोगों ने वोट न देने का फैसला किया।

इस गांव के लोग पानी और सड़क की समस्या से परेशान हैं। मिली जानकारी सुबह यहां वोटिंग रूक गई। इसके बाद तहसीलदार के द्वारा समझाने पर ग्रामीण के लोग मान गए। जिसके बाद यहां 5 घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई। वहीं, मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान नर्मदापुरम में 45.71% हुआ। जबकि रीवा लोकसभा में सबसे कम 31.85% मतदान हुआ। खजुराहो में 37.89%, दमोह में 37.57%, सतना में 40.83%, टीकमगढ़ में 40.21% वोटिंग हुई।